विदेश की खबरें | ईरान 2015 के परमाणु समझौते से इतर किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।

सालेही ने यह बात तब कही जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरान के दौरे पर हैं।

यह भी पढ़े | बांग्लादेश के महान स्वतंत्रता सेनानी सीआर दत्ता का 93 साल की उम्र में निधन.

ग्रोसी उन स्थलों का दौरा करने देने के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को ईरान पहुंचे जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वहां ईरानी अधिकारियों ने संग्रहित या इस्तेमाल की गई अघोषित परमाणु सामग्री रखी है।

उनका तेहरान दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका कह रहा है कि ईरान विश्व शक्तियों साथ किए गए परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र को उसपर प्रतिबंध लगाने चाहिए। ट्रंप प्रशासन दो साल पहले एकतरफा ढंग से इस समझौते से अलग हो गया था।

यह भी पढ़े | Coronavirus Re-Infection: ठीक होने के बाद भी व्यक्ति दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण का शिकार, हांगकांग से सामने आया दुनिया का पहला कंफर्म कोविड-19 री-इन्फेक्शन का मामला.

इरना के अनुसार अली अकबर सालेही ने तेहरान में ग्रोसी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया।

एजेंसी के अनुसार सालेही ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ईरान अपनी परमाणु प्रतिबद्धताओं से परे किसी मांग को स्वीकार नहीं करेगा। हम अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर काम करते हैं।’’

ग्रोसी ने एक ट्वीट में माना कि मंगलवार को उनकी सालेही से मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ईरान में आईएईए के प्रमाणन गतिविधि मानकों पर समझौते के लिए काम कर रहे हैं।’’

वहीं, सालेही ने कहा कि ईरान और आईएईए के बीच एक ‘‘नए अध्याय’’ की शुरुआत हुई है और ग्रोसी से उनकी ‘‘रचनात्मक’’ बात हुई है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आगे के सहयोग को लेकर एक संयुक्त बयान पर काम कर रहे हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\