विदेश की खबरें | ईरान में 18 जून को होंगे राष्ट्रपति चुनाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चुनाव में राष्ट्रपति हसन रूहानी के उत्तराधिकारी चुने जाएंगे। रूहानी चार साल का दो कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
चुनाव में राष्ट्रपति हसन रूहानी के उत्तराधिकारी चुने जाएंगे। रूहानी चार साल का दो कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
ईरानी चुनाव मुख्यालय के प्रमुख जमाल ओर्फ ने सरकारी संवाद एजेंसी आईआरएनए को बताया कि निकाय ‘‘ गार्डियन कॉंसिल’’ ने तारीख को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने कराची में हनुमान मंदिर और हिंदू घरों को किया ध्वस्त, पुलिस ने जांच कर इलाके को किया सील.
चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवार अप्रैल में नामांकन दाखिल कर सकेंगे और जून के शुरू में अंतिम सुची जारी की जाएगी।
ईरानी कानून के तहत कोई मौजूदा राष्ट्रपति तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते, यदि वह पहले ही लगातार दो कार्यकाल पूरा कर चुके हों।
यह भी पढ़े | चीन में टायफून बावी लाएगा आंधी-तूफान, यलो अलर्ट जारी: NMC.
रूहानी पहली बार 2013 में चुने गए थे और चार साल बाद वह फिर से चुने गए।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)