देश की खबरें | आईपी विवि ने पोलैंड के विवि के साथ दोहरे डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने शुक्रवार को ‘डिजिटल प्रोडक्शन फॉर सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग’ नाम से दोहरे डिग्री कार्यक्रम के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की।
नयी दिल्ली, 10 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने शुक्रवार को ‘डिजिटल प्रोडक्शन फॉर सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग’ नाम से दोहरे डिग्री कार्यक्रम के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की।
जीजीएसआईपीयू यह पाठ्यक्रम पोलैंड में क्राको स्थित एजीएच विश्वविद्यालय के सहयोग से पेश कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक चार सेमेस्टर वाले इस पाठ्यक्रम के लिए कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी। विद्यार्थी पहले दो सेमेस्टर की पढ़ाई क्राको के एजीएच विश्वविद्यालय में और तीसरा और चौथा सेमेस्टर जीजीएसआईपीयू, दिल्ली में करेंगे।
पाठ्यक्रम पूरा करने वाले विद्यार्थियों को जीजीएसआईपीयू और एजीएच विश्वविद्यालय द्वारा अलग से दो डिग्री प्रदान की जाएंगी।
पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। बयान के अनुसार, विद्यार्थियों को केवल जीजीएसआईपीयू की ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।
बयान के मुताबिक गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या संचालन अनुसंधान में कम से कम एक पाठ्यक्रम के साथ 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक करने वाले विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)