जरुरी जानकारी | तीन कारोबारी सत्रों में 28.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

नयी दिल्ली, सात जून शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी के बीच शुक्रवार तक निवेशकों की संपत्ति 28.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इन तीन सत्रों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4,614.31 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में यह तेज उछाल मंगलवार को चुनावी नतीजे उम्मीद के अनुरूप न रहने से बाजार में आई करीब छह प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद आई है। मंगलवार को एक ही दिन में निवेशकों की 31 लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डूब गई थी।

हालांकि उसके अगले ही दिन से बाजार ने सुधार का रुख पकड़ा और शुक्रवार तक उसकी तेजी बनी रही।

शेयर बाजार में उल्लेखनीय सुधार से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण तीन कारोबारी सत्रों में 28,65,742.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,23,49,447.63 करोड़ रुपये (5.08 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

शुक्रवार को कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 1,720.8 अंक यानी 2.29 प्रतिशत चढ़कर 76,795.31 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह पिछले सत्र से 1,618.85 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों को अपेक्षा के अनुरूप 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा तथा मजबूत आर्थिक वृद्धि के बीच मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित रखा, जिससे नई मोदी सरकार को सुधारों के लिए गुंजाइश मिलने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)