जरुरी जानकारी | निवेशकों को एक दिन में हुआ 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी घाटा

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर शेयर बाजार के बुधवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर जाने के बाद 931 अंकों का गोता लगाने से निवेशकों को 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती बढ़त के बाद 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,506.31 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 475.88 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,913.07 पर पहुंच गया था। लेकिन मुनाफावसूली होने से इसमें तगड़ी गिरावट आ गई।

इस वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 8,91,729.43 करोड़ रुपये घटकर 3,50,19,998.87 करोड़ रुपये रह गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार पिछले कुछ समय से नए रिकॉर्ड बना रहे थे। ...इसलिए मुनाफावसूली के रूप में झटका लगने की आशंका बनी हुई थी और यह आज सामने आ गई।”

सेंसेक्स पर सूचीबद्ध कंपनियो में सबसे ज्यादा 4.21 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में आई। इनके अलावा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील भी घाटे में रहीं। इस बीच सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही बढ़त में रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)