जरुरी जानकारी | बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की पूंजी 3.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजार में शुक्रवार को आई जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 3,52,020.53 करोड़ रुपये बढ़ गई। इससे पहले, पिछले छह सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी।
नयी दिल्ली, 25 सितंबर शेयर बाजार में शुक्रवार को आई जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 3,52,020.53 करोड़ रुपये बढ़ गई। इससे पहले, पिछले छह सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 835.06 यानी 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,388.66 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | How to Link PAN-Aadhaar: पैन-आधार कार्ड को कैसे करें लिंक? इसके लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स.
चौतरफा लिवाली से आयी तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,52,020.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,28,237.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पहले, बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 1,114.82 अंक यानी 2.96 प्रतिशत लुढ़ककर 36,553.60 अंक पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | Aadhaar-PAN Details Mismatch: क्या आपके आधार और पैन में नाम और जन्म तारीख अलग-अलग है? ऐसे करवाएं सही.
सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, टीसीएस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई 6.64 तक मजबूती में रहे।
बीएसई में कुल 1,988 कंपनियों में तेजी रही और 660 नीचे आयी। वहीं 170 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)