जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में तेजी लौटने से निवेशकों की पूंजी 13.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, पांच जून शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट की बुधवार को कुछ हद तक भरपाई हुई, जिससे निवेशकों की पूंजी 13.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2,455.77 अंक या 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74,534.82 अंक पर पहुंच गया था।

दलाल पथ पर सकारात्मक धारणा लौटने से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 13,22,847.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,08,06,552.32 करोड़ रुपये (4.89 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “भारतीय बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक खरीदारी के कारण उत्साहपूर्ण सुधार देखने को मिला है, क्योंकि राजनीतिक स्थिरता निश्चित रूप से दिखाई दे रही है। हालांकि, सरकार के गठन और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर सभी की निगाह रहेगी।’’

सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां लाभ में बंद हुईं। इनमें इंडसइंड बैंक में करीब आठ प्रतिशत का उछाल आया। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।

एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)