सोनाली फोगाट मामले की जांच रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंपी: गोवा के मुख्यमंत्री सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है.
पणजी, 30 अगस्त : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जांच के तहत कुछ लोगों के बयान दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस का एक दल मंगलवार को हरियाणा रवाना होगा.
हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की दरमियानी रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. यह भी पढ़ें : Telangana: तेलंगाना और केंद्र में मेडिकल कॉलेजों को लेकर छिड़ा ‘ट्विटर वार’
गोवा पुलिस ने फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में अब तक उनके दो सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सावंत ने कहा कि मामले की जांच अब पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी. अभी तक मामले की जांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी.