देश की खबरें | दिल्ली में आप की जय-जयकार की बजाय पंजाब में बिगड़ती स्थिति पर ध्यान दें मुख्यमंत्री मान: नड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई की जय-जयकार करने के बजाय पंजाब में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

नयी दिल्ली, 20 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई की जय-जयकार करने के बजाय पंजाब में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

पंजाब में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम एसोसिएशन (पीएचएएनए) की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) सहित सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस उपचार पर रोक लगाए जाने के संदर्भ में नड्डा ने यह टिप्पणी की।

पीएचएएनए ने पिछले दिनों आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी कैशलेस सेवाओं को रोकने का एलान करते हुए सरकार की तरफ से एसोसिएशन को 600 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किए जाने को वजह बताया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आयुष्मान भारत की अवधारणा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को सुनिश्चित चिकित्सा कवर के साथ सहायता करने के लिए की गई थी और आज पंजाब में आप के तहत राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण, लोग मुफ्त स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं।’’

नड्डा ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री मान की सरकार ने निजी अस्पतालों के बकाए का भुगतान क्यों नहीं किया है जबकि चुनाव से पहले उन्होंने और क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्र खोलने का वादा किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मान से अस्पतालों के बकाया को जल्द से जल्द चुकाने का आग्रह करता हूं, क्योंकि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत कई परिवार, विशेष रूप से हमारे मेहनती किसान लाभान्वित हो रहे हैं। दिल्ली में पार्टी इकाई की जय-जयकार करने के बजाय, मान को चाहिए कि वह पंजाब में बिगड़ती स्थिति पर ध्यान केंद्रित करें।’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\