देश की खबरें | बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ चिंता का विषय : बीरेन सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर पड़ोसी मुल्क से होने वाली घुसपैठ चिंता का विषय है और उनकी सरकार ने इसे रोकने के लिए कुछ जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है।

इंफाल, 10 अगस्त मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर पड़ोसी मुल्क से होने वाली घुसपैठ चिंता का विषय है और उनकी सरकार ने इसे रोकने के लिए कुछ जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं। जहां तक ​​हमारी सुरक्षा का सवाल है, हमने घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।”

बांग्लादेश में सोमवार को हसीना सरकार के पतन के बाद भड़की देशव्यापी हिंसा में 230 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। वहीं जुलाई के मध्य में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से 560 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

मुख्यमंत्री, केंद्र की ‘हर घर तिरंगा’ पहल के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सिंह ने कहा, “मैं सभी विधायकों से स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के विभिन्न राहत शिविरों में दोपहर का भोजन आयोजित करने और वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का समाधान करने की अपील करता हूं।”

उन्होंने कहा, “हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक पहल है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रवाद और अपनेपन की भावना पैदा करना है। हम मोटरसाइकिल पर रैलियां निकालेंगे और हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।”

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को अपने घरों और अन्य प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\