देश की खबरें | अंडमान निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,332 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, सात सितंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,332 हो गई।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Kerala Shocker: तिरुवनंतपुरम में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ने महिला को COVID-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट रिपोर्ट देने के नाम पर किया रेप, हुआ गिरफ्तार.

उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के कम से कम 47 मरीज ठीक हो गए।

उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अब तक कुल 2,951 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कुशीनगर: टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा, हुई मौत.

अधिकारी ने कहा कि अभी कोविड-19 के 331 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि रविवार तक कुल 39,205 नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)