जरुरी जानकारी | औद्योगिक उत्पादन में जून महीने में 16.6 प्रतिशत की गिरावट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश में मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और बिजली उत्पादन कम रहने से औद्योगिक उत्पादन जून माह में पिछले साल इसी माह की तुलना में 16.6 प्रतिशत घट गया।
नयी दिल्ली, 11 अगस्त देश में मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और बिजली उत्पादन कम रहने से औद्योगिक उत्पादन जून माह में पिछले साल इसी माह की तुलना में 16.6 प्रतिशत घट गया।
सरकार के मंगलवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआई) आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 17.1 प्रतिशत जबकि खनन और बिजली उत्पादन में क्रमश: 19.8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की गिरावट आयी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘कोविड-19 महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी को कोरोना वायरस संक्रमण के पूर्व महीनों से तुलना करना उपयुक्त नहीं है।’’
हालांकि मासिक आधार पर आईआईपी में सुधार हुआ है। अप्रैल में सूचकांक 53.6 था जो मई में सुधरकर 89.5 और जून में 107.8 रहा।
पिछले साल जून, 2019 में आईआईपी में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।
आंकड़े के अनुसार उपभोक्ता टिकाऊ और पूंजीगत सामान खंड में जून, 2020 के दौरान क्रमश: 35.5 प्रतिशत और 36.9 प्रतिशत की गिरावट आयी।
हालांकि उपभोक्ता गैर-टिकाऊ खंड में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।
आंकड़े के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अईआईपी में 35.9 प्रतिशत की गिरावट आयी। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमही में इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
एहतियाती उपाय और कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये सरकार के ‘लॉकडाउन’ लगाये जाने से बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां मार्च, 2020 के बाद से ठप रही।
बाद में औद्योगिक गतिविधियों में छूट दी गयी, जिससे चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)