देश की खबरें | ‘यूनिफिल’ में भारतीय दल के इस्तेमाल के लिए स्वदेश निर्मित वाहन लेबनान पहुंचेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में निर्मित 62 वाहन लेबनान पहुंचने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल ‘लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल’ (यूनिफिल) में तैनात भारतीय दल द्वारा किया जाएगा। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, आठ जनवरी भारत में निर्मित 62 वाहन लेबनान पहुंचने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल ‘लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल’ (यूनिफिल) में तैनात भारतीय दल द्वारा किया जाएगा। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बेड़े में सैन्य वाहन, उपयोगिता वाहन (एक टन और 2.5 टन), मध्यम और हल्के एम्बुलेंस, ईंधन वाहन और अन्य वाहन शामिल हैं।
एक रक्षा सूत्र ने बताया कि अब तक लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कार्यरत भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों का संचालन कर रहे थे। ये वाहन दूसरे देशों से मंगाए गए थे।
सूत्र ने बताया कि स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देने और परिचालन दक्षता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, भारत में निर्मित 62 वाहन अब यूनिफिल में तैनात भारतीय दल द्वारा इस्तेमाल के लिए लेबनान पहुंचने वाले हैं।
सूत्र ने कहा कि भारत में निर्मित इन वाहनों को शामिल करने के साथ, भारतीय बटालियन अब ‘मजबूत और घरेलू प्लेटफॉर्म’ का इस्तेमाल करेगी। यह कदम वैश्विक मंच पर भारत की आत्मनिर्भरता और इसकी बढ़ती रक्षा विनिर्माण क्षमताओं के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करेगा।
उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम शांति मिशन में भारत के नेतृत्व को रेखांकित करता है तथा रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार के प्रति राष्ट्र के समर्थन को उजागर करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)