जरुरी जानकारी | भारत का यूएई को निर्यात चालू वित्त वर्ष में हो सकता है 31 अरब डॉलर के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात चालू वित्त वर्ष में 31 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल एक मई को मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू हुआ था।

नयी दिल्ली, 17 फरवरी भारत का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात चालू वित्त वर्ष में 31 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल एक मई को मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू हुआ था।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में रत्न और आभूषण, मशीनरी और वाहन जैसे क्षेत्रों की मजबूत मांग के कारण निर्यात में यह वृद्धि होने की उम्मीद है।

सरकारी अधिकारी ने कहा कि समझौता यूएई के लिए अपना निर्यात बढ़ाने में भारत की मदद कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक जून 2022 से जनवरी 2023 के दौरान भारत का गैर-तेल निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 15.2 अरब डॉलर हो गया, जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 14.5 अरब डॉलर था। इस दौरान आयात तीन प्रतिशत बढ़कर 16.8 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

इससे पहले 2016-17 में यूएई को भारत का निर्यात 31.2 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था।

व्यापार समझौते के तहत रियायती शुल्क लाभ का लाभ उठाने के लिए निर्यातकों को जनवरी में 6,057 मूल प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। मूल प्रमाण पत्र उन देशों को निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिनके साथ भारत के व्यापार समझौते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\