खेल की खबरें | मालदीव के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने रविवार को कहा कि मालदीव के खिलाफ यहां 30 दिसंबर और दो जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा अंडर20 खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है।
बेंगलुरु, 29 दिसंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने रविवार को कहा कि मालदीव के खिलाफ यहां 30 दिसंबर और दो जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा अंडर20 खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है।
दोनों मैच पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।
एलेक्जेंडरसन ने कहा, ‘‘हमारे पास बेंगलुरु शिविर में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है, इसलिए हम इन दोनों मैच में अंडर20 और सीनियर खिलाड़ियों की मिली जुली टीम उतारेंगे।’’
भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: हेमप्रिया सेराम, मैबम लिनथोइनगांबी देवी, नंदिनी।
डिफेंडर: अरुणा बाग, जूही सिंह, जूली किशन, संगीता बासफोर, संजू, शिवानी टोप्पो, सोरोखैबम रंजना चानू, तोइजाम थोइबिसाना चानू, विक्षित बारा।
मिडफील्डर: ग्रेस डेंगमेई, काजोल डिसूजा, नेहा, नोंगमेइकापम सिबानी देवी, नीतू लिंडा, रिम्पा हलदर।
फॉरवर्ड: लिंगदेइकिम, लिंडा कोम सर्टो, पूजा, प्यारी खाका, सिमरन गुरुंग।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)