विदेश की खबरें | दुबई में भारतीय पर हमवतन महिला से दुष्कर्म का मुकदमा

दुबई, 26 जुलाई दुबई में सेल्समैन का काम कर रहे एक 23 वर्षीय भारतीय युवक पर चाकू के बल पर 39 वर्षीय हम वतन महिला से दुष्कर्म करने और पैसे चोरी करने का आरोप तय हुआ है।

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक दुबई की अदालत ने रविवार को इस मामले की पहली सुनवाई की। हालांकि यह घटना इस साल फरवरी में तब हुई जब महिला नइफ इलाके में बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए इमारत से बाहर गई थी।

यह भी पढ़े | आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तानी आकाओं के नाम अब भी काली सूची में शामिल नहीं: UN रिपोर्ट.

अखबार के मुताबिक जब महिला अपने अपार्टमेंट में लौट रही थी तब आरोपी पीछे से आया और चाकू के बल पर अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और महिला से दुष्कर्म किया और पूरे घटना का वीडियो बना लिया।

पीड़िता के हवाले से अखबार ने लिखा, ‘‘ आरोपी ने मेरे 200 दिरहम (करीब 4,068 रुपये) भी चोरी कर लिए और पुलिस के पास जाने पर वीडियो लीक करने की धमकी दी। उसने कहा कि वह उस पर नजर रख रहा है।’’

यह भी पढ़े | अमेरिका: टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान, बाढ़ की आशंका.

पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी जिसके बाद नइफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ।

पुलिस ने मामले की जांच की और दो दिनों में ही सेल्समैन की पहचान कर ली।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ हमें 135 दिरहम आरोपी के पास से मिले और उसने स्वीकार किया कि यह पीड़िता से चोरी की गई राशि का हिस्सा है।’’

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि शराब के नशे की वजह से उसने इस कृत्य को अंजाम दिया।

अदालत में रविवार को आरोपी पर दुष्कर्म और चोरी का आरोप तय किया गया। इसके साथ ही बिना लाइसेंस शराब पीने का अभियोग भी लगाया गया है। इस समय आरोपी पुलिस हिरासत मे हैं और मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)