देश की खबरें | जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम चीन रवाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत ने अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली विश्व जूनियर चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों का मजबूत पूल तैयार करने के इरादे से चीन के चेंगदू में 20 से 25 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन एशिया (अंडर-15/अंडर-17) जूनियर चैंपियनशिप के लिए 39 सदस्यीय टीम भेजी है।
नयी दिल्ली, 17 अगस्त भारत ने अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली विश्व जूनियर चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों का मजबूत पूल तैयार करने के इरादे से चीन के चेंगदू में 20 से 25 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन एशिया (अंडर-15/अंडर-17) जूनियर चैंपियनशिप के लिए 39 सदस्यीय टीम भेजी है।
बेंगलुरू में व्यापक चयन ट्रायल के बाद चुनी गई भारतीय टीम का अंडर-17 वर्ग में नेतृत्व ज्ञान दत्तू और तन्वी रेड्डी एंडलुरी करेंगे जबकि अंडर-15 वर्ग में श्याम बिंदिगनविले और तन्वी पत्री शीर्ष एकल खिलाड़ी होंगे।
चेंगदू में ही हुए बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के पिछले सत्र में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। बोर्निल चांगमेई ने अंडर-15 लड़कों के वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय और विदेशी कोचों के मार्गदर्शन में गुवाहाटी के ‘नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में व्यापक तैयारी शिविर के बाद भारतीय दल शनिवार को चेंगदू के लिए रवाना हुआ।
टीम की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘भारत बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए सबसे बड़ी टीम में से एक को मैदान में उतार रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम काफी पदक जीत सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और कोच ने शिविर में बहुत मेहनत की है और हमारे खिलाड़ी अब प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।’’
शाइना मणिमुथु दो स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी होंगी। वह अंडर-17 वर्ग में लड़कियों के एकल अलावा एक्या शेट्टी के साथ युगल स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)