विदेश की खबरें | सिंगापुर में भारतीय ने एक हमवतन की लकड़ी के तख्ते से हमला कर जान ली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में एक भारतीय को कील लगी लकड़ी के तख्ते से अपने हमवतन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में रविवार को इस बारे में खबर आई।

सिंगापुर, दो जनवरी सिंगापुर में एक भारतीय को कील लगी लकड़ी के तख्ते से अपने हमवतन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में रविवार को इस बारे में खबर आई।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय पनीर वेट्रीवेल पर आरोप है कि उसने 37 वर्षीय राजेंद्रन षणमुगसुंदरन पर 31 दिसंबर की देर रात हमला किया था।

क्रिमिनल मेंशन कोर्ट की विशेष सुनवाई में रविवार को वेट्रीवेल पर प्रवासी श्रमिकों के आवास में खतरनाक हथियार से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया। खबर में कहा गया है कि पनीर पर नए साल के पहले दिन व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।

खबर के अनुसार दोषी पाए जाने पर वेट्रीवेल को आजीवन कारावास और बेंत की सजा दी जा सकती है या उसे 15 साल तक की जेल, बेंत की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि वेट्रीवेल और रोजेंद्रन किसी विवाद में शामिल थे। देर रात लगभग 1.25 बजे अधिकारियों को लड़ाई की सूचना मिली और राजेंद्रन जमीन पर पड़ा हुआ मिला। उसे सिर में चोट लगी थी। राजेंद्रन को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सात जनवरी को फिर से अदालत में सुनवाई होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\