खेल की खबरें | भारतीय गोल्फ टीम की नजरें एशियाई खेलों में पदकों पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की सात सदस्यीय गोल्फ टीम बृहस्पतिवार से यहां एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा में उतरेगी तो उसका इरादा हाल ही के अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराकर पदक जीतने का होगा ।
हांगझोउ, 26 सितंबर भारत की सात सदस्यीय गोल्फ टीम बृहस्पतिवार से यहां एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा में उतरेगी तो उसका इरादा हाल ही के अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराकर पदक जीतने का होगा ।
भारतीय टीम में अनिर्बान लाहिड़ी, ओलंपियन अदिति अशोक, शुभंकर शर्मा, खालिन जोशी , एसएसपी चौरसिया, प्रणवी उर्स और अवनि प्रशांत जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं ।
लाहिड़ी और शर्मा को पुरूष वर्ग में स्वत: प्रवेश मिला है जबकि अदिति ने महिला टीम में सीधे जगह बनाई है ।
जोशी , चौरसिया, प्रणवी और अवनि क्वालीफायर के जरिये पहुंचे हैं ।
लाहिड़ी 2006 एशियाई खेलों में पदक जीत चुके हैं जब एक अमैच्योर के तौर पर उन्होंने रजत पदक जीता था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह काफी रोमांचक है । एशियाई खेलों में फिर भाग लेने का मौका मिला है जो बड़े सम्मान की बात है । यह मौका बार बार नहीं मिलता लिहाजा काफी महत्वपूर्ण है ।’’
लाहिड़ी ने इस सत्र में एलआईवी टूर और एशियाई टूर पर शानदार प्रदर्शन किया है । वहीं शर्मा 2023 ब्रिटिश ओपन में शीर्ष दस में रहे । चौरसिया एशियाई और यूरोपीय टूर पर छह खिताब जीत चुके हैं लेकिन यह उनके पहले एशियाई खेल हैं ।
अदिति अशोक ने लेडीज यूरोपीय टूर पर कीनिया लेडीज ओपन जीता और फिलहाल आर्डर आफ मेरिट में चौथे स्थान पर है । उन्होंने लेडीज पीजीए टूर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है ।
अदिति ने कहा ,‘‘ अभी तक मेरा इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है । एशियाई खेलों में भी उसे दोहराने की कोशिश करूंगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)