विदेश की खबरें | भारतीय फिल्म को ‘टीवीई ग्लोबल सस्टैनबिलिटी फिल्म’ पुरस्कार मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारतीय फिल्म ‘द कुंबाया स्टोरी’ ने लंदन में प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में आयोजित ‘13वें टीवीई ग्लोबल सस्टैनबिलिटी फिल्म पुरस्कार’ (जीएसएफए) में ट्रॉफी अपने नाम की है।
लंदन, 12 दिसंबर भारतीय फिल्म ‘द कुंबाया स्टोरी’ ने लंदन में प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में आयोजित ‘13वें टीवीई ग्लोबल सस्टैनबिलिटी फिल्म पुरस्कार’ (जीएसएफए) में ट्रॉफी अपने नाम की है।
कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म ने बीती रात आयोजित कार्यक्रम में ‘ट्रांसफॉर्मिंग सोसाइटी शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में यह पुरस्कार जीता है।
‘द कुंबाया स्टोरी’ उन दृढ़ निश्चयी महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन करती है, जिन्होंने बुनाई की कला के माध्यम से अपने जीवन को बदल दिया जो आखिरकार ‘कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी’ की स्थापना का कारण बना।
भारत की उपलब्धियों में इजाफा करते हुए, ग्रीनहब इंडिया की फिल्म ‘गोबुक- हार्मनी इन द हाइलैंड्स’ ने युवा फिल्मकारों की श्रेणी में पुरस्कार जीता है। यह फिल्म टिकाऊ पर्यटन के क्षेत्र पर प्रकाश डालती है।
ऑस्कर 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘लापता लेडीज’ को भी ‘फाउंडर्स अवार्ड’ के लिए सूची में स्थान मिला।
फीचर श्रेणी में ‘फाउंडर्स अवार्ड’ केन्या की फिल्म ‘नावी’ को मिला जो बाल वधुओं के भयावह वैश्विक मुद्दे पर प्रकाश डालती है।
टीवीई जीएसएफए की संस्थापक सुरीना नरूला ने विजेताओं को ‘फाउंडर्स अवार्ड’ प्रदान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)