सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय की मौत

सिंगापुर में लंबी अवधि के वर्क पास पर रह रहे 32 वर्षीय भारतीय की बुधवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई।

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, आठ अप्रैल सिंगापुर में लंबी अवधि के वर्क पास पर रह रहे 32 वर्षीय भारतीय की बुधवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के मरीज़ों की तादाद 1600 को पार चली गई है।

व्यक्ति ने सात अप्रैल को राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) में जांच कराई थी और उन्हें रिपोर्ट आने तक घर में रहने की सलाह दी गई थी।

मंत्रालय ने बताया कि उनकी छाती का एक्स-रे बताता है कि उन्हें निमोनिया नहीं था।

मंत्रालय ने बताया कि आठ अप्रैल को उनकी अपने आवास पर मौत हो गई और मृत्यु के बाद उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मंत्रालय ने बताया कि उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 मामले सामने आए, जिसके बाद देश में विषाणु से पीड़ित लोगों की संख्या 1623 हो गई है।

इस बीच, 31 साल के अन्य भारतीय व्यक्ति को एनसीआईडी के पृथक वास में रखा गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। उसके पास सिंगापुर का वर्क पास है और वह एक अस्पताल में काम करता है।

सिंगापुर में 406 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\