विदेश की खबरें | अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने की छठ पूजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य छठ पूजा मनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ एकत्र हुए।
रिचमॉन्ड(अमेरिका), सात नवंबर अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य छठ पूजा मनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ एकत्र हुए।
चार दिवसीय पर्व पांच नवंबर को 'नहाय खाय' अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन, बुधवार को व्रतियों ने ‘खरना’ किया।
वर्जीनिया के एक निवासी ने पीटीआई-वीडियो से कहा, ‘‘जब हम यहां आए, एक नये देश में छठ पूजा करने के लिए चिंतित थे, नदी या जलाशय ढूंढने के लिए भी परेशान थे। इसलिए एक दिन, हमारा पूरा समूह एक पार्क में गया जो एक नदी के किनारे है और हमें लगा कि यदि हमें अनुमति मिल गई तो यह जगह छठ पूजा के लिए पर्याप्त होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने काउंटी से संपर्क किया और उन्होंने हमसे कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है। तब से, हर साल यहां नदी के किनारे छठ पर्व मनाया जाता है। और आज करीब 700 लोग यह पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।’’
एक अन्य निवासी ने कहा कि शुरूआत में, अमेरिकी लोगों के लिए यह असमान्य बात थी कि इस अवसर पर व्रती महिलाएं सिंदूर का लंबा टीका लगाती हैं और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जलाशय किनारे जाती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अब, यहां तक कि अमेरिकी लोग आकर प्रसाद मांगते हैं। जब हम उन्हें ठेकुआ देते हैं वे इसे ग्रहण कर खुश होते हैं। पहले साल, केवल सात-आठ परिवारों ने यह पर्व शुरू किया था लेकिन अब काफी संख्या में परिवार घाट पर आते हैं।’’
छठ पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख त्योहार है।
चार दिवसीय इस पर्व की शुरूआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)