जरुरी जानकारी | भारत, ब्रिटेन के व्यापार मंत्रियों ने एफटीए पर प्रगति की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में हुई प्रगति की मंगलवार को दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने समीक्षा की।

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में हुई प्रगति की मंगलवार को दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने समीक्षा की।

एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री केमी बेडनॉश ने भारत-ब्रिटेन एफटीए के बारे में पांच दौर तक चली वार्ताओं की समीक्षा की। इस साल 13 जनवरी से 29 जुलाई तक पांच दौर की बातचीत दोनों पक्षों के बीच हुई थी।

हालांकि, सितंबर-अक्टूबर के दौरान ब्रिटेन में राजनीतिक अनिश्चितता रहने से इस समझौते पर बातचीत पूरी नहीं हो पाई थी। इस समझौते को दिवाली तक संपन्न करने की मंशा भारत और ब्रिटेन दोनों देशों ने जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अब बेडनॉश एफटीए पर छठें दौर की बातचीत के लिए भारत के दौरे पर आई हैं। इस दौरान वह गोयल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगी।

ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद एफटीए पर भारत एवं ब्रिटेन के बीच यह पहली उच्च-स्तरीय चर्चा है। मुक्त व्यापार समझौते में दोनों देश आपसी व्यापार वाले अधिकांश उत्पादों पर या तो कोई शुल्क नहीं लगाते हैं या फिर उस शुल्क में भारी कटौती कर दी जाती है।

इस समझौते में ब्रिटेन की तरफ से वाहन क्षेत्र एवं स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क में कटौती के अलावा भारतीय बौद्धिक संपदा कानून में रियायत की भी मांग की जा रही है। प्रस्तावित समझौते में उत्पाद, सेवा, निवेश एवं बौद्धिक संपदा अधिकार समेत कुल 26 अध्याय हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 17.5 अरब डॉलर हो गया था। इस दौरान भारत ने 10.5 अरब डॉलर का निर्यात किया जबकि सात अरब डॉलर का आयात हुआ।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\