देश की खबरें | एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 10 देशों में कैंसर रोकथाम की तैयारियों के मामले में भारत का स्थान आठवां

नयी दिल्ली, आठ जुलाई एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 10 देशों में कैंसर रोकथाम की तैयारियों के मामले में भारत का स्थान आठवां है। एक नयी रिपोर्ट में इस तरह की जानकारी दी गयी है।

‘एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर रोकथाम की तैयारियां: वैश्विक कैंसर नियंत्रण की दिशा में प्रगति’ विषयक आर्थिक आसूचना इकाई (ईआईयू) की रिपोर्ट को स्वास्थ्य सेवा कंपनी रोश ने प्रायोजित किया है जिसमें कैंसर की तैयारियों के संबंध में ईआईयू की तालिका से निष्कर्षों का अध्ययन किया गया है।

यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.

यह रिपोर्ट एशिया-प्रशांत क्षेत्र के दस देशों- ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलीपीन, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और वियतनाम के सामने कैंसर संबंधी चुनौतियों की जटिलताओं का ब्योरा पेश करती है।

इस रिपोर्ट में भारत को आठवें स्थान पर रखा गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना के बिहार में 749 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13,274 हुई: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘क्षेत्र में कैंसर रोकथाम की तैयारियों के मामले में भारत को 100 में से 51.5 अंक मिले हैं और वह आठवें स्थान पर है। भारत के अंक क्षेत्रीय औसत 66.5 से भी कम है, वहीं ऑस्ट्रेलिया (92.4), दक्षिण कोरिया (83.4) और मलेशिया (80.3) इस मामले में पूरे क्षेत्र में आगे हैं।’’

रिपोर्ट में भारत के बाद केवल वियतनाम (44.5) और फिलीपीन (42.6) का स्थान है।

इसमें यह भी कहा गया है कि भारत नीति और नियोजन, देखभाल सुविधाएं तथा स्वास्थ्य प्रणाली और शासन संबंधी सूचकांक के सभी तीनों स्तंभों में औसत से कम स्तर पर है इसलिए और अधिक प्रगति की जरूरत है।

रिपोर्ट के संपादक जेसी किगले जोन्स ने कहा, ‘‘तंबाकू के नियंत्रण के मामले में भारत की प्रगति सराहनीय रही। हालांकि देश अब भी यहां बड़ी आबादी के मद्देनजर कैंसर नियंत्रण योजनाओं के विकास और टीकाकरण तथा कैंसर-स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के विस्तार संबंधी चुनौतियों से जूझ रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)