जरुरी जानकारी | रुपये में व्यापार की संभावना तलाश रहे हैं भारत-ईरान, बैंकिंग तंत्र स्थापित करने पर हुई बातचीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ईरान के विदेशी मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ईरान ने एक बैंकिंग तंत्र स्थापित करने की जरूरत पर चर्चा की है।
मुंबई, नौ जून ईरान के विदेशी मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ईरान ने एक बैंकिंग तंत्र स्थापित करने की जरूरत पर चर्चा की है।
उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों ने रुपये या वस्तु विनिमय प्रणाली के जरिये व्यापार लेनदेन को निपटाने की संभावनाओं को लेकर भी एक ‘सर्वेक्षण’ किया है।
अब्दुल्लाहियन ने कहा भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह में जल्द निवेश तेज करने पर भी सहमति व्यक्त की है। इस बंदरगाह को भारत की मदद से तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ की तरफ से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने, कल भारतीय उच्चाधिकारियों तथा विदेश मंत्री के साथ एक बैंकिंग तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता पर चर्चा की।’’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने रुपये या अन्य वस्तु विनिमय समेत स्थानीय मुद्रा में व्यापार की संभावना को लेकर एक ‘सर्वेक्षण’ किया है।
अब्दुल्लाहियन भारत की तीन दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
उन्होंने ने कहा कि भारत के साथ आर्थिक और व्यापारिक पहलुओं पर विस्तृत और दूरदर्शी विचार-विमर्श हुआ और दोनों देशों के बीच व्यापार सदियों पुराना है।
उन्होंने यह भी कहा कि चाबहार बंदरगाह एक बहुत ही विश्वसनीय बुनियादी ढांचा संपत्ति है और यह पहले से ही भारतीय निवेश की मदद से काम कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)