देश की खबरें | विकास एवं जन विरोधी है ‘इंडिया’ गठबंधन: प्रधानमंत्री मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को शुक्रवार को ‘‘विकास विरोधी एवं जन विरोधी’’ करार दिया और कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।

रांची, एक मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को शुक्रवार को ‘‘विकास विरोधी एवं जन विरोधी’’ करार दिया और कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।

मोदी ने यहां 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने धनबाद जिले के सिन्द्री में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।

मोदी ने इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का भरोसा जताते हुए कहा कि देश को ‘‘मोदी की गारंटी’’ पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी करणपुरा बिजली परियोजना और सिन्द्री उर्वरक इकाई जैसे संयंत्रों का पुनरुद्धार मोदी की गारंटी के पूरा किए जाने का उदाहरण है।

मोदी ने कहा, ‘‘जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। भाजपा झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ विकास विरोधी एवं जनविरोधी है और वह चाहता है कि मुफ्त राशन वितरण बंद कर दिया जाए लेकिन हम इसे जारी रखेंगे।’’

मोदी आरोप लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन जल जीवन मिशन एवं आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\