देहरादून, एक नवंबर विपक्षी कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा का आगामी सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कराने के पक्ष में राय जाहिर की है जबकि इस संबंध में अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।
सत्र आयोजित करने के लिए स्थान और तारीख पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह राय जाहिर की ।
आर्य ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि अनुपूरक बजट पेश करने के लिए बुलाया जाने वाला आगामी सत्र गैरसैंण में ही होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब सर्दियों में टेंट के अंदर सत्र किया जा सकता है तो अब भवन बनने के बाद वहां सत्र आयोजन में परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इस संबंध में खंडूरी ने कहा कि अनेक विधायक गैरसैंण में सत्र आयोजन के पक्ष में हैं लेकिन इस संबंध में निर्णय सरकार को लेना है ।
हांलांकि, उन्होंने साफ किया कि सत्र का स्थान जो भी हो, विधानसभा सचिवालय सत्र आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
खंडूरी ने बताया कि सत्र का आयोजन 16 दिसंबर से पहले होना है ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)