देश की खबरें | फरीदाबाद में अंगीठी जलाकर सोए दो गार्ड की दम घुटने से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात दो सुरक्षा गार्ड ठंड से बचने के लिए एक कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए लेकिन कमरा बंद होने के कारण कथित तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फरीदाबाद, 30 दिसंबर फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात दो सुरक्षा गार्ड ठंड से बचने के लिए एक कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए लेकिन कमरा बंद होने के कारण कथित तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है।
उसने बताया कि दोनों रविवार रात को गार्ड कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए थे और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने आरोप लगाया है कि कमरे में हवा के समूचित प्रवाह व्यवस्था नहीं थी जिस वजह से यह घटना हुई है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)