देश की खबरें | हरियाणा के भिवानी में बेटे ने मां के सिर पर ईंट मारकर हत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के भिवानी में एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भिवानी, 11 नवंबर हरियाणा के भिवानी में एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना भिवानी के कितान पाना इलाके की है और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
दिनोद गेट चौकी प्रभारी मनीष वालिया ने बताया कि सोमवार सुबह जब आसपास के लोगों ने 55 वर्षीय जीवनी देवी का शव घर के अंदर खून से लथपथ देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि महिला के बड़े बेटे सज्जन ने बताया कि उसका भाई सोनू मां की हत्या कर फरार हो गया।
वालिया ने बताया कि सज्जन के बयान पर पुलिस ने महिला के छोटे बेटे सोनू (23) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)