देश की खबरें | केंद्र ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए फैज अहमद किदवई को डीजीसीए प्रमुख नियुक्त किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र ने शुक्रवार को नौकरशाही के वरिष्ठ स्तर पर किये गए फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख नियुक्त किया।
नयी दिल्ली, तीन जनवरी केंद्र ने शुक्रवार को नौकरशाही के वरिष्ठ स्तर पर किये गए फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख नियुक्त किया।
मध्यप्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी किदवई वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक एक आदेश के अनुसार, उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक नियुक्त किया गया है और उनका रैंक एवं वेतनमान भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के समान होगा।
इसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारी आकाश त्रिपाठी को ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
त्रिपाठी मध्यप्रदेश कैडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में मायजीओवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।
श्रम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव कमल किशोर सोन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक होंगे।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव शुभा ठाकुर को गृह मंत्रालय के तहत अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार को पदोन्नत करने की मंजूरी दी है। कुमार वर्तमान में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं और वह अब इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)