विदेश की खबरें | इस्लामाबाद में रैली करने के लिए तैयार इमरान खान की पार्टी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए इस्लामाबाद में रविवार को उनकी पार्टी की निर्धारित रैली से पहले तनाव व्याप्त है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, आठ सितंबर पाकिस्तान सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए इस्लामाबाद में रविवार को उनकी पार्टी की निर्धारित रैली से पहले तनाव व्याप्त है।

इमरान पांच अगस्त 2023 को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं।

इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके संगजानी कैटल मार्केट के पास एक मैदान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली होनी है।

इस्लामाबाद जिला प्रशासन पहले ही रैली के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर चुका है और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पीटीआई ने घोषणा की है कि रैली दोपहर दो बजे शुरू होगी।

पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान ने शनिवार को कहा था कि रैली शांतिपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा था, “हमारी रैली शांतिपूर्ण होगी और हमारे पास एनओसी है। हमारे रास्ते में कोई बाधा नहीं डाली जानी चाहिए।”

आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद इस्लामाबाद में पीटीआई की यह पहली बड़ी रैली होगी। पार्टी सरकार पर इमरान को रिहा करने का दबाव डालना चाहती है, जो अदालतों द्वारा उन सभी मामलों में जमानत दिए जाने या बरी किए जाने के बावजूद जेल में हैं, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया था।

इस बीच, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रैली से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण सभा विधेयक 2024 पर दस्तखत किए, जिसमें अनधिकृत सभाओं को लेकर कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है।

नये कानून के तहत इस्लामाबाद में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने पर दोषियों को तीन साल तक की जेल और जुर्माने की सजा का सामना करना पड़ सकता है। बार-बार अपराध दोहराने वालों को 10 साल तक की जेल की सजा देने का प्रावधान किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\