विदेश की खबरें | इमरान खान ने वैश्विक तनाव के कारण दो सप्ताह के लिए विरोध-प्रदर्शन टाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर जारी वैश्विक घटनाक्रम के मद्देनजर अपनी पार्टी के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन को दो सप्ताह के लिए टाल दिया है। खान लंबे समय से जेल में बंद हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 18 जून पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर जारी वैश्विक घटनाक्रम के मद्देनजर अपनी पार्टी के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन को दो सप्ताह के लिए टाल दिया है। खान लंबे समय से जेल में बंद हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान ने पिछले महीने के प्रारंभ में कहा था कि वह केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के आगामी विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व जेल से करेंगे। हालांकि, विरोध-प्रदर्शन की किसी निर्धारित तारीख की घोषणा नहीं की गई थी।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खान की बहन नोरीन नियाजी ने मंगलवार को अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘पीटीआई’ प्रमुख ने ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के मद्देनजर प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आंदोलन दो सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर जोर दिया है।

नियाजी ने कहा, ‘‘इमरान खान वैश्विक घटनाक्रम से अवगत हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया है।’’

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने नियाजी के हवाले से कहा, ‘‘हम आगे बढ़ने से पहले प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और फील्ड मार्शल के नीतिगत बयानों का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि खान ने पिछले सप्ताह किसी से मुलाकात नहीं की, लेकिन वे वैश्विक मामलों से अवगत हैं और उनका मानना ​​है कि इस स्थिति का पाकिस्तान पर सीधा असर पड़ेगा।

क्रिकेटर से राजनेता बने 72-वर्षीय खान अगस्त 2023 से जेल में हैं।

अप्रैल 2022 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल होने के बाद उन पर भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक के कई मामले दर्ज किए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\