Mumbai: मुंबई में गणपति उत्सव के पांचवें दिन 66,000 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई, 15 सितंबर : गणपति उत्सव के पांचवें दिन में मुंबई में समुद्र, नदियों, झीलों और अन्य जल निकायों में देवी गौरी की 5,953 प्रतिमाओं समेत कुल 66,299 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. महानगरपालिका के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को विसर्जन के पांचवें दिन कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गयी.

कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगायी गई पाबंदियों के कारण 10 दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव लगातार दूसरे साल सादगी से मनाया जा रहा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उत्सव के पांचवें दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 66,299 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जिनमें से 34,299 प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम जलाशयों में किया गया. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: CM धामी ने दिए निर्देश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मध्य आस्तियों और दायित्वों के लंबित प्रकरणों का हो जल्द निस्तारण

गत शुक्रवार को गणेश उत्सव की शुरुआत के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों से कोरोना वायरस के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने का अनुरोध किया था.