चेंग ने सांसदों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन का रुख बदल गया है और अगर उसने “पहले हमला” किया तो माकूल जवाब देना पड़ेगा।
अगस्त में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन ने ताइवान के निकट सैन्य अभ्यास और मिसाइल परीक्षण तेज कर दिए हैं। साथ ही उसने ताइवान जलडमरूमध्य में दोनों देशों को विभाजित करने वाली सीमा के पास लड़ाकू विमान भेजे हैं। पैलोसी की यात्रा 25 साल के बाद किसी उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी की पहली ताइवान यात्रा थी।
चीन ताइवान जलडमरूमध्य में विभाजन रेखा के अस्तित्व को मानने से इनकार करता रहा है। साथ ही उसने जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में ताइवान के ऊपर मिसाइलें दागकर स्थापित मानदंडों को चुनौती दी है।
चिऊ ने कहा, “हमने पहले कहा था कि, यदि उन्होंने पहला हमला नहीं किया, मिसाइल नहीं दागी, तो हम पहला हमला नहीं करेंगे। लेकिन स्थिति स्पष्ट रूप से बदल चुकी है।”
सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसद लो चिह-चेंग ने पूछा कि क्या चीनी विमानों की ताइवानी क्षेत्र में घुसपैठ को पहला हमला माना जाएगा तो चिउ ने हां में जवाब दिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)