देश की खबरें | फडणवीस पर हमले जारी रहे तो उद्धव घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे: भाजपा नेता बावनकुले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से कहा कि वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करें। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह सलाह नहीं मानते हैं तो भाजपा कार्यकर्ता उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।

मुंबई, पांच अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से कहा कि वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करें। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह सलाह नहीं मानते हैं तो भाजपा कार्यकर्ता उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे फडणवीस को मंगलवार को ‘‘बेकार’’ करार दिया था। उन्होंने यह टिप्पणी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की महिला कार्यकर्ताओं पर पड़ोसी जिले ठाणे में हुए कथित हमले के संदर्भ में की थी।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि विपक्षी नेता को फडणवीस पर निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया था, लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वह फडणवीस पर एक और निजी हमला करते हैं, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह फडणवीस के खिलाफ एक और व्यक्तिगत टिप्पणी करके दिखाएं।’’

बावनकुले ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी ने हमेशा ठाकरे का सम्मान किया है और उनकी शिकायतों का समाधान किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस (पूर्व की भाजपा-शिवसेना सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर) ने ठाकरे को शीर्ष प्राथमिकता दी और उनके द्वारा कहा गया प्रत्येक काम किया। फडणवीस यहां तक कि उनके आवास पर भी गए और उनकी मांगों को पूरा किया। ठाकरे कैसे इतने कृतघ्न हो सकते हैं।’’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में उद्धव नीत शिवसेना से किसी भी तरह के समझौते से इनकार किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\