देश की खबरें | विभाजनकारी ताकतों की पहचान कर उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए: महबूबा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों की पहचान की जानी चाहिए और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

श्रीनगर, 29 अप्रैल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों की पहचान की जानी चाहिए और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बताया कि उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे कश्मीरी छात्रों के फोन आ रहे हैं, जो डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "कुछ संस्थानों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और छात्रों को सामान्य स्थिति बहाल होने तक घर जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ ने ऐसा नहीं किया है।"

महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जब तक छात्र सुरक्षित घर वापस ना लौट आएं तब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा, "इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए। शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसी विभाजनकारी ताकतों की पहचान की जानी चाहिए और उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।"

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\