जरुरी जानकारी | आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये रहा। बैंक की ब्याज आय बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,323 करोड़ रुपये था।

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नियंत्रण वाले बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 8,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,924 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 3,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,066 करोड़ रुपये थी।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर तिमाही के अंत में बढ़कर सकल कर्ज का 3.68 प्रतिशत हो गईं, जबकि एक साल पहले 4.90 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए घटकर 0.20 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 0.39 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 21.98 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर 2023 के अंत में 21.26 प्रतिशत था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)