नयी दिल्ली, 21 अप्रैल निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि संकट में फंसी सिंगापुर की तेल व्यापार कंपनी को उसने भी कर्ज दिया है। बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी में अपने पैसे बचाने के लिए कदम उठा रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से इस समय पूरी दुनिया में लॉकडाउन है जिससे कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट आई है। इससे कच्चे तेल के दाम अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गए हैं।
सिंगापुर की हिन लियांग ट्रेडिंग पीटीई में अपने निवेश संबंधी खबरों पर स्पष्टीकरण में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि कारोबार की सामान्य प्रक्रिया के तहत सवालों के घेरे में आई कर्जदार समूह कंपनी को हमने भी कर्ज दिया है।’’
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि वह अपने हित की रक्षा के लिए कदम उठा रहा है।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)











QuickLY