जरुरी जानकारी | आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 11 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर बेहतर तिमाही परिणाम से निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सोमवार को 11 प्रतिशत का उछाल आया। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 5,511 करोड़ रुपये रहा। यह किसी भी तिमाही के मुकाबले अबतक का सर्वाधिक लाभ है।

बीएसई में बैंक का शेयर 10.80 प्रतिशत उछलकर 841.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13.25 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 859.70 रुपये तक गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 11.51 प्रतिशत बढ़कर 846.85 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई में 56,959.85 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,350.85 रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा।

बैंक ने शनिवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा की थी। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर यह 5,511 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी के साथ विभिन्न खंडों में कर्ज में वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)