देश की खबरें | आईएएस अधिकारी और भाई पर दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार क्षेत्र की एक प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी के लिए काम कर रहे दो लोगों के साथ कथित तौर पर एक आईएएस अधिकारी और उनके भाई ने इंटरनेट राउटर के मुद्दे को लेकर मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, तीन जनवरी दूरसंचार क्षेत्र की एक प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी के लिए काम कर रहे दो लोगों के साथ कथित तौर पर एक आईएएस अधिकारी और उनके भाई ने इंटरनेट राउटर के मुद्दे को लेकर मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के भाई के नवी मुंबई स्थित आवास पर घटी इस घटना में दोनों युवकों को कथित तौर पर 30 दिसंबर की शाम को पाइप और डंडों से पीटा गया और इस काम में सोसाइटी के चार सुरक्षाकर्मियों ने भी मदद की।
आरोपियों की पहचान आईएएस अधिकारी अमन मित्तल और उनके भाई देवेश मित्तल के साथ ही चार सुरक्षा गार्ड के रूप में की गई है। अमन मित्तल महाराष्ट्र जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
अधिकारी ने एयरटेल के लिए इंजीनियर के रूप में कार्यरत सागर मांधरे (27) की प्राथमिकी के हवाले से कहा, ‘‘एयरटेल फाइबर इंटरनेट इंस्टालेशन सेवा के लिए काम करने वाले दोनों युवक एक इंटरनेट राउटर से जुड़ी समस्या का समाधान करने देवेश मित्तल के घर गए थे। दोनों के बीच बहस हो गई और मित्तल ने दावा किया कि उनके एक कमरे में इंटरनेट की अपेक्षित स्पीड नहीं मिल रही है।’’
अधिकारी के अनुसार मांधरे का आरोप है कि अमन मित्तल और उनके भाई देवेश ने चार सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर पाइप और डंडों से उन पर हमला कर लिया। इस दौरान कंपनी की सेल्स टीम में कार्यरत भूषण गुर्जर के साथ भी मारपीट की गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)