जरुरी जानकारी | आईएआरआई दिल्ली में तीन दिन का 'पूसा कृषि विज्ञान मेला' आयोजित करेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने परिसर में 24 फरवरी से तीन दिन का पूसा कृषि विज्ञान मेला आयोजित करेगा।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने परिसर में 24 फरवरी से तीन दिन का पूसा कृषि विज्ञान मेला आयोजित करेगा।
आईएआरआई ने बयान में कहा कि ‘‘उन्नत कृषि - विकसित भारत’’ विषय वाले इस वार्षिक मेले में देशभर से एक लाख से अधिक किसान, उद्यमी और राज्यों के अधिकारी भाग लेंगे।
मेले में फसलों का ‘लाइव’ प्रदर्शन, फूलों और सब्जियों की संरक्षित खेती, गमलों में खेती, वर्टिकल फार्मिंग, मुफ्त मिट्टी और पानी की जांच और उच्च उपज वाले बीजों व पौधों की बिक्री शामिल होगी।
मेले के दौरान विभिन्न कृषि कंपनियां, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, उद्यमी और प्रगतिशील किसान अपने स्टॉल लगाएंगे।
इस अवसर पर किसानों को ‘इनोवेटर्स एंड फेलो अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए उनसे आवेदन मांगे गए हैं।
आईएआरआई ने कहा, ‘‘किसानों को इस पुरस्कार के लिए जल्द से जल्द अपने आवेदन भेजने चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)