देश की खबरें | मैंने इस्तीफा नहीं दिया है: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बीड में एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।

मुंबई, सात जनवरी बीड में एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।

मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मुंडे ने संवाददाताओं से कहा, ''मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।'' उन्होंने अन्य सवालों का जवाब नहीं दिया।

राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

सुले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘धनंजय मुंडे को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा मुंडे का समर्थन करने पर सवाल उठाया। राउत ने पूछा, “जब बीड और अन्य जगहों के लोग मुंडे का इस्तीफा मांग रहे हैं, तो अजित पवार मुंडे का समर्थन क्यों कर रहे हैं?”

मंत्री के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड द्वारा 31 दिसंबर को पुणे में अपराध अन्वेषण विभाग के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज हो गई। कराड दिसंबर में देशमुख की नृशंस हत्या से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में आरोपी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\