नॉटिंघम, पांच अगस्त इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां खेल रहे हैं और वह किसी भी तरह की परिस्थितियों में अपने कौशल पर विश्वास करते हैं।
जसप्रीत बुमराह के चार और शमी के तीन विकेट की बदौलत भारत ने मैच के पहले दिन इंग्लैंड को 183 रन पर समेट दिया।
शमी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं इंग्लैंड में विकेट क्यों हासिल नहीं कर पाता (हंसते हुए)। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या कहीं और खेल रहा हूं, मैं अपने कौशल पर भरोसा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था तब भी हालात को परखने का प्रयास कर रहा था और इसी के अनुसार योजना बनाई। इसके बाद मैच में इसे लागू करने का प्रयास किया।’’
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उलटा पड़ गया और बुमराह (46 रन पर चार विकेट) की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
शमी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट धैर्य और अपने बेसिक्स सही रखने का खेल है।
उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट मैच धैर्य का खेल है। भूल जाओ कि अतीत में क्या हुआ है, हमें वर्तमान स्थिति के बारे में सोच होता है, हमें अधिक सोच-विचार नहीं करना होगा। ’’
शमी ने कहा, ‘‘मेरे नजरिए से टेस्ट मैचों में सामान्य सी बात है- आप जितना अधिक अपने बेसिक्स पर ध्यान दोगे उतना अधिक आपके सफल होने की संभावना होगी। अगर आप जरूरत से ज्यादा सोचोगे तो आप रन लुटाओगे और गैरजरूरी दबाव बनेगा।’’
भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बनाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)