देश की खबरें | मैं चन्नापटना उपचुनाव के लिए टिकट का प्रबल दावेदार हूं : भाजपा विधान पार्षद योगीश्वर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद सी पी योगीश्वर ने सोमवार को कहा कि वह चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट के प्रबल दावेदार हैं और साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी का नेतृत्व और गठबंधन सहयोगी जद (एस) उन्हें संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारेंगे।
बेंगलुरु, 12 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद सी पी योगीश्वर ने सोमवार को कहा कि वह चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट के प्रबल दावेदार हैं और साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी का नेतृत्व और गठबंधन सहयोगी जद (एस) उन्हें संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारेंगे।
योगीश्वर ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और बाद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस आना चाहते हैं।
जनता दल (सेक्युलर) पिछले साल सितंबर में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गई थी और दोनों पार्टियों ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा था।
चन्नापटना सीट पर उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि यह सीट जद (एस) के नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करना अभी बाकी है।
योगीश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चन्नापटना उपचुनाव के लिए भी प्रबल दावेदार हूं। कुमारस्वामी और मैं राजनीतिक रूप से पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि वह 2023 के विधानसभा चुनावों में कुमारस्वामी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हर चुनाव में 10,000-15,000 मतों का अंतर रहा है, इसलिए मेरा दावा है कि उनके द्वारा खाली की गई सीट मुझे दी जानी चाहिए। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)