जरुरी जानकारी | हुंदै मोटर इंडिया अपने चेन्नई कारखाने में दो नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र लगाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) तमिलनाडु में अपनी वाहन विनिर्माण इकाई में दो नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी। एचएमआईएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2025 तक विनिर्माण परिचालन में 100 प्रतिशत नवीकरणीय बिजली का इस्तेमाल करने की कंपनी की नीति के अनुरूप है।
नयी दिल्ली, 21 नवंबर हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) तमिलनाडु में अपनी वाहन विनिर्माण इकाई में दो नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी। एचएमआईएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह 2025 तक विनिर्माण परिचालन में 100 प्रतिशत नवीकरणीय बिजली का इस्तेमाल करने की कंपनी की नीति के अनुरूप है।
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 75 मेगावाट सौर संयंत्र और 43 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से फोर्थ पार्टनर एनर्जी लिमिटेड (एफपीईएल) के साथ एक बिजली खरीद और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि ये सुविधाएं समूह के खुद के इस्तेमाल के तहत संचालित होंगी, जिसमें इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए एक विशेष इकाई (एसपीवी) का गठन किया जाएगा। इस परियोजना में एचएमआईएल की 26 प्रतिशत और एफपीईएल की 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी।
कंपनी ने कहा कि इस दीर्घकालिक समझौते से एचएमआईएल को 25 साल तक अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कंपनी ने कहा, “इस साझेदारी के तहत एचएमआईएल तमिलनाडु में इन अक्षय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए 38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।”
एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य विनिर्माण अधिकारी गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन ने कहा, “यह साझेदारी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। एफपीईएल के साथ हमारा सहयोग हमें 2025 तक आरई 100 बेंचमार्क हासिल करने में मदद करेगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)