देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई है।

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 11 फरवरी हिमाचल के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई है।

अधिकारी ने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, पायलट कथित तौर पर पर्यटक को सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगा पाया।

कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलता है कि “मानवीय त्रुटि” के कारण यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जगह और उपकरण ठीक थे, पायलट पंजीकृत था और मौसम संबंधी कोई समस्या नहीं थी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ‘पैराग्लाइडिंग’ गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के भी आदेश दिये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\