देश की खबरें | बलिया में घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने कथित रूप से ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली जबकि उसकी पत्नी ने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बलिया (उप्र), तीन जनवरी बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने कथित रूप से ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली जबकि उसकी पत्नी ने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के रेवती-सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुआं पीपर रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार को पैसेंजर ट्रेन से कटकर रितेश यादव (26) की मौत हो गई।
रितेश यादव की पत्नी नीतू सिंह (25) का शव बृहस्पतिवार की शाम रेवती कस्बे में स्थित किराए के घर में पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
रेवती थाना के प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार रितेश यादव ने अपने परिवार की इच्छा के विपरीत नीतू सिंह से प्रेम विवाह किया था।
उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस बीच बृहस्पतिवार की सुबह नीतू के साथ विवाद के बाद रितेश घर से बाहर निकल गया और बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आ गया है।
सुबह से ही नीतू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। शाम तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर गए और देखा कि युवती का शव पंखे से लटका है।
सिंह ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)