खेल की खबरें | मोर्गन के नेतृत्व गुणों से कुछ सीखने की उम्मीद : राणा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोलकाता नाइटराइडर्स के बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मौजूदा विश्व कप विजेता कप्तान के नेतृत्व गुणों में से कुछ को आत्मसात करेंगे।

अबुधाबी, 17 सितंबर कोलकाता नाइटराइडर्स के बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मौजूदा विश्व कप विजेता कप्तान के नेतृत्व गुणों में से कुछ को आत्मसात करेंगे।

मोर्गन को नीलामी में 5.25 करोड़ रूपये में खरीदा गया था और वह 2011-13 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से फिर जुड़ने को तैयार हैं।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: धोनी समेत CSK के कई खिलाड़ियों को शेन वॉटसन ने किया ट्रोल, पढ़े मजेदार ट्वीट.

इंग्लैंड को 2019 में पहला विश्व कप दिलाने के बाद 34 साल का यह खिलाड़ी टीम से जुड़ रहा है और घरेलू स्तर पर दिल्ली की अगुआई करने वाले राणा इससे काफी उत्साहित हैं।

राणा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझमें भी इसी तरह के नेतृत्व गुण आ जायें ताकि इससे मेरी घरेलू टीम को मदद मिले और मैं खिलाड़ी के तौर पर बढ़ता रहूं। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: आईपीएल के वो अविश्वसनीय कैच जिसे देखकर आप कहेंगे- वाह गुरु कमाल कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘वह बायें हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाता है जो विरले ही देखने को मिलता है। वह एक सफल टीम का विश्व कप विजेता कप्तान है। मैं उनसे काफी चीजें सीखने के लिये तैयार हूं। ’’

संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास स्पिन विभाग में सुनील नारायण और कुलदीप यादव के रूप में सीमित खिलाड़ी हैं।

राणा कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हैं और वह इस बार कुछ ओवर करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी मेरे लिये नयी चीज नहीं है। मैं घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करता रहा हूं। यह अच्छा है कि यहां स्पिनरों को फायदा मिलेगा ताकि मुझे भी थोड़ी ग्रिप मिले। मैंने बतौर खिलाड़ी और बतौर गेंदबाज सुधार किया है। उम्मीद करता हूं कि मुझे और ओवर मिले और इससे टीम को फायदा मिले। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\