देश की खबरें | हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी टीम के लिये संभावित समूह की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला टीम के लिये संभावित समूह की घोषणा कर दी है जो इस साल बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेगी ।

नयी दिल्ली, 14 जनवरी हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला टीम के लिये संभावित समूह की घोषणा कर दी है जो इस साल बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेगी ।

बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर चयन ट्रायल के बाद समूह का चयन किया गया । विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर 60 खिलाड़ियों को ट्रायल के लिये बुलाया गया था ।

हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा ,‘‘ यह नये सिरे से शुरूआत करने और भविष्य के लिये रणनीति बनाने का समय है । तोक्यो ओलंपिक से मिले अनुभव के बाद हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है । नजरें पेरिस ओलंपिक 2024 पर हैं ।’’

सविता पूनिया की कप्तानी में भारत की 18 सदस्यीय टीम एशिया कप खेलने मस्कट जायेगी । बाकी खिलाड़ी शिविर में रहेंगे और अगले महीने भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों की तैयारी करते रहेंगे ।

खिलाड़ियों की सूची :

सविता, रजनी एतिमार्पू, बिशू देवी के, दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर , निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, सुमन देवी टी, अक्षता अबासो डी, महिमा चौधरी, रश्मिमा मिंज, निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पो, मरियाना कुजुर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, उपासना सिंह, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, ऐश्वर्या राजेश चव्हाण ।

रिहैब शिविर में : रानी, रीना खोकार, मनप्रीत कौर ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\