जरुरी जानकारी | एचएमएसआई ने गुजरात संयंत्र में इंजन उत्पादन शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात में अपने विट्ठलपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र में इंजन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया हैं।
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात में अपने विट्ठलपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र में इंजन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया हैं।
अपने 250 सीसी और उससे अधिक क्षमता के दोपहिया वाहनों की जरूरतों को पूरा करने वाली यह इंजन लाइन थाइलैंड, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।
एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि इसके पहले साल में कुल 50,000 इंजन इकाइयों का उत्पादन किया जाएगा और बाजार की मांग के अनुसार क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।
कंपनी ने 135 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए मध्यम आकार के मॉडल इंजन पेश करने की योजना बनाई है।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘चूंकि विश्वस्तर पर परिवहन की मांग बढ़ी है, होंडा दुनिया भर में अपने निर्यात के विस्तार को तैयार है। भारत में भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानदंडों की शुरुआत के साथ हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं।द्य’’
मौजूदा समय में, एचएमएसआई के चार विनिर्माण संयंत्र मानेसर (हरियाणा), टपूकड़ा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विट्ठलपुर (गुजरात) में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)